क्या आप जानते हैं कि iOS क्या होता है? यदि नहीं पता तो आप बिलकुल सही जगह आए हुये हैं।
अगर आसान सी भाषा में कहें तो iOS एक Operating System है जो कि केवल Apple के iPhone और Apple के Devices पर ही रन करता है यह पॉपुलर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android के जैसा ही है लेकिन इसे Apple ने अपने स्टाइल में डिज़ाइन किया है। Apple Smartphone इंडस्ट्री कि दिग्गज कंपनी में से एक है। Apple अपने Ecosystem के लिए बहुत ही पॉपुलर है, Apple अपने सारे प्रोडक्टस का Hardware और Software खुद बनाता है। तो फ़्रेंड्स चलिये जानते हैं Apple के इस स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम यानि अपने iOS भैया के बारे में:-

iOS क्या है?

iOS Apple कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि Apple के iPhone, iPad और iPod Touch device पर रन करती है, यह ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही एडवांस है क्योंकि यह ऑपरेटिंग सिस्टम ओपेन सोर्स नहीं है अर्थात जिस तरह हम Android डिवाइस में कोई भी Launcher डालकर अपने अनुसार फोन को customize कर सकते है वैसा इस ऑपरेटिंग सिस्टम में आप नहीं कर सकते है क्योंकि इसमे आपको लिमिटेड Features ही मिलेंगे जिस कारण iOS काफी हद तक सिक्युर माना जाता है। आप सभी को पता ही होगा कि Apple अपने users के Privacy के लिए शुरू से ही काफी महत्वपूर्ण कदम लेते रहते हैं।

iOS का इतिहास

iOS के डेवलपर स्टीव जॉब्स हैं जिन्होंने 2007 में पहला iPhone लॉन्च किया जो कि iOS पर रन करता था। इन्होंने इसका नाम iPhone OS X रखा जो काफी भिन्न था। सन 2008 में एप्पल ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम बदलकर iPhone OS रख दिया और उसके बाद 2011 ई० में एप्पल ने इसे Re-Brand कर दिया iOS के नाम से। iOS के फाउंडर Steve Jobs ने 2005 में ही iOS ऑपरेटिंग system पर काम शुरू कर दिया था और उन्होने 2007 में इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बना दिया। यह ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटेक इंटरफेस पर वर्क करता है। आईफोन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें कोई भी थर्ड पार्टी ऐप रन ना कर सके यानि कि कोई भी अन्य जगह से download किया हुआ Apps जो कि Apple के App Store पर मौजूद ना हो।
अब iOS का प्रत्येक साल बेहतरीन वर्जन लांच किया जाता है जो पुराने वर्जन से काफी ज्यादा Upgraded होता है और इसमें काफी सारे फीचर्स को भी Add किया जाता है और इनके Bugs को Solve किया जाता है तो चलिए हम बात जानते है iOS के Versions के बारे में:

iOS Versions in Hindi

iOS के 15 से भी ज्यादा वर्जन लॉन्च हो चुके हैं हम आपको विस्तार में इन सभी Version के बारे में थोड़ी-थोड़ी जानकारी देंगे। तो चलिये जानते हैं

1. iPhone OS 1.X

इसे 2007 में Launch किया गया था यह आईओएस का सबसे पहला वर्जन था यह Apple के Desktop OS जैसा था और इस Version में एप्पल कंपनी ने Touch Centric System Introduce किया था।

2. iPhone OS 2.X

इस Version को साल 2008 में लॉन्च किया गया था इसे आईफोन 3G के साथ मार्केट में उतारा गया। इस वर्जन को iPhone OS 1.X वाले यूजर्स भी अपग्रेड कर सकते थे।

3. iPhone OS 3.X

यह वर्जन सन 2009 में लॉन्च किया गया था और इसमें कुछ नए फीचर्स को ऐड किया गया जैसे Copy/Paste फीचर और MMS Feature इत्यादि।

4. iOS 4.X

यह वर्जन 2010 में लांच किया गया था इस वर्जन को iPod Touch यूजर्स फ्री में डाउनलोड कर सकते थे। इस वर्जन को कंपनी ने मल्टीटास्किंग कैपेबिलिटी, कॉल, होम स्क्रीन पर वॉलपेपर सेट करने की एबिलिटी के साथ लांच किया था।

5. iOS 5.X

सन 2011 में iOS 5.X को रिलीज किया गया था इस Version में Newsstand, iCloud, iMessage, Reminder or iTunes के साथ Wirelessly Sync करना जैसे features को जोड़ा था।

6. iOS 6.X

यह वर्जन सन 2012 में मार्केट में लांच किया गया और कंपनी ने इसमें अपना Google Map Application को Pre-install किया था।

7. iOS 7.X

यह वर्जन सन 2013 में आया और इसमें मल्टीटास्किंग, न्यू कैमरा इंटरफेस जैसे फीचर्स को जोड़ा गया।

8. iOS 8.X

iOS 8.X सन 2014 में लांच किया गया और इसमें Apple Pay Platform, Reader view Safari और Family Sharing के साथ बहुत से यूआई को इंप्रूवमेंट किया गया।

9. iOS 9.X

iOS 9.X साल 2015 में लांच किया गया था और इसमें काफी इंप्रूवमेंट किए गए। इसमें iPhone 6S फैमिली में 3D टच सपोर्ट करने की सुविधा दी गई और इसका पासबुक एप को वॉलेट नाम से रिनेम किया गया।

10. iOS 10.X

इस वर्जन में Touch ID Home Button Press फीचर्स को जोड़ा गया। इस Version में कंपनी ने Slide to Unlock Mechanism को पूरी तरह से हटा दिया। इस version के बाद थर्ड पार्टी ऐप भी Siri Assistance का बेनिफिट ले सकते थे।

11. iOS 11.X

इस वर्जन में कंपनी ने कई सारे एप्लीकेशन के इंटरफ़ेस को चेंज किया था जैसे कि केलकुलेटर, लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर।

12. iOS 12.X

इस Version में परफॉर्मेंस और क्वालिटी को काफी Improve किया गया और उसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया जैसे स्क्रीन टाइम, ग्रुप फेसटाइम इत्यादि।

13. iOS 13.2.X

यह एप्पल का Latest ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें परफॉर्मेंस को काफी Improve किया गया और डीपी फ्यूजन कैमरा फीचर भी शामिल किया गया।

14. iOS 14.0.X

iOS के इस Latest Version में काफी इंप्रूवमेंट किए गए जैसे कि होम स्क्रीन पर Widget का मजा ले सकते हैं। और उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। Apple iOS 14.0.X 250 से अधिक Features लेकर आया।

15. iOS 15

आईओएस 15 आईओएस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की पंद्रहवीं और वर्तमान प्रमुख रिलीज है जिसे एप्पल ने अपने आईफोन और आईपॉड टच उत्पादों के लिए विकसित किया है। आईओएस 14 के उत्तराधिकारी के रूप में 7 जून, 2021 को कंपनी के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई और 20 सितंबर, 2021 को जनता के लिए जारी किया गया।

16. iOS 16

iOS 16 के बारे में जानने के लिए यहाँ Click Here

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि आईओएस क्या है, आईओएस का इतिहास क्या है और आईओएस के कुल कितने वर्जन्स है? मैं आशा करता हु कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।
Thanks For Visiting Our Site!