पिक्सेल टैबलेट: Google First Tablet
Google ने अपने नए पिक्सेल टैबलेट के लॉन्च को भी टीज किया है और बताया जा
रहा है कि गूगल पिक्सल टैबलेट 2023 में लॉन्च होगा। नया Google Pixel टैबलेट
बड़े स्क्रीन वाले टैबलेट के तौर पर एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग
करेगा। इसके अलावा इसमें भी गूगल टेंसर (Google Tensor) प्रोसेसर दी जाएगी और
इसके बैक पैनल पर सिंगल कैमरा सेंसर भी होगा। टैबलेट से जुड़ी और सारी
जानकारियां घोषणा अगले साल लॉन्च के साथ ही दी जाएगी। इस टैबलेट के बारे में
ज्यादा कोई जानकारी गूगल ने पब्लिकली नही की है जिसके कारण हम आपको पिक्सल
टैबलेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पाए।
Pixel 7 और Pixel 7 प्रो की खासियत
Pixel 6 सीरीज की तुलना में गूगल के Pixel 7 सीरीज़ की डिज़ाइन में कुछ चेंजेस
किए गए हैं। इसके कैमरा बार को अब एल्युमिनियम की फिनिसिंग प्रदान की गई है।
Pixel 7 में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जबकि Pixel 7 Pro में एक एक्स्ट्रा टेलीफोटो
कैमरा भी मिलता है जिससे आपकी कैमरे वाली एक्सपीरियंस को और भी इंप्रूव किया जा
सके। इतना ही नहीं गूगल ने यह भी पुष्टि की है कि Pixel 7 सीरीज़ के स्मार्टफोन
में Next Generation के Google Tensor प्रोसेसर के साथ देखने को मिलेगी। नई
टेंसर चिप से आपको काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा जिसमें Artificial
Intelligence यानी AI के साथ–साथ फोटोग्राफी, स्पीच, वीडियो और सुरक्षा में
व्यक्तिगत अनुभव देखने को मिलेंगे। आपको जानकारी के लिए यह बता दूं कि यह
स्मार्टफोन प्री–इंस्टॉल्ड Android 13 के साथ आएगा जिसमे आपको बहुत सारे फीचर्स
और नए–नए डिजाइन देखने को मिलेंगे। इस फोन में आपको AI से रिलेटेड बहुत ही कम
समस्या देखने को मिलेगी। इस फोन में Titan M2 का सिक्योरिटी देखने को
मिलेगा।
पिक्सल 7 सीरीज के फोन के बारे में इससे ज्यादा जानकारी हमारे पास अभी मौजूद
नही है।
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना भूलें ?
मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय!!!
0 Comments